टीकमगढ़ शहर में श्री रामनवमी पर्व के मौके पर मंगलवार रात शहर के नजरबाग मंदिर में श्रीरामचरितमानस पर आधारित प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में छोटे-छोटे बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के लिए अग्नि, जल, वायु, पृथ्वी और आकाश 5 टीमें बनाई गई। टीमों का चयन करने के लिए बच्चों से सवाल पूछे गए। सही जवाब देने वाले बच्चों को मंच पर बुलाया गया।
शहर में हर साल श्री राम जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। 15 मार्च से श्रीराम जन्मोत्सव परिवार की ओर से प्रभातफेरी निकाली जा रही है। साथ ही नवरात्र शुरू होते ही शाम के समय जगह-जगह महा आरतियों के आयोजन हो रहे हैं। श्रीराम जन्म महोत्सव के उपलक्ष्य में ही मंगलवार रात मातृ शक्ति संगठन की ओर से नजरबाग मंदिर परिसर में श्रीरामचरितमानस पर आधारित प्रतियोगिता रखी गई। कार्यक्रम में कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी अपनी पत्नी स्वाति द्विवेदी के साथ मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इसके अलावा भाजपा नेता अभिषेक खरे और कांग्रेस नेता पार्थ सिंह विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम में साधु संत भी शामिल हुए। शहर में पहली बार आयोजित श्रीरामचरितमानस पर आधारित क्विज प्रतियोगिता को देखने बड़ी संख्या में शहर के लोग मौजूद रहे।
प्रतियोगिता का आयोजन तीन राउंड में हुआ। पहले राउंड में श्रीरामचरितमानस पर आधारित सवाल पूछे गए। दूसरे राउंड में रामायण के पात्रों के वीडियो दिखाकर सवाल पूछे और तीसरे राउंड में रामायण के पात्रों के ऑडियो सुनाकर प्रश्न पूछे गए। सही जवाब देने वाली टीमों को 5-5 अंक दिए गए।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी सहित विशिष्ट अतिथियों ने दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों से भी श्रीरामचरितमानस पर आधारित प्रश्न पूछे। सही जवाब देने वाले दर्शकों को समिति की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर भजन संध्या और प्रसाद वितरण का आयोजन भी हुआ।
टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट
0 Comments