Header Ads Widget

मदर ग्रुप बनाकर समुदाय में जागृति


टीकमगढ़ प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन संस्था द्वारा विद्यालय के साथ-साथ समुदाय में भी अभिभावकों को बच्चों की पढ़ाई के लिए प्रेरित किया जाता है।एवं माताओं को जागरूक बनाने के लिए गांव में मदर ग्रुप बनाए गए हैं, जिसमें माताओं द्वारा अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रेरित किया जाता है ,यानी सीखने के लिए ललक पैदा की जाती है, सीखने के वातावरण निर्माण में संस्था द्वारा प्राप्त संदर्भ सामग्री का उपयोग बच्चों में किया जाता है। इसी तारतम्य में प्राथमिक शाला कुमरयाना मैं प्रथम संस्था समन्वयक लीलाधर कुशवाहा द्वारा स्कूल में माताओं की मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें माताओं को"मदर आइडिया कार्ड" प्रदान किए गए, आइडिया कार्ड में क्यूआर कोड दिए गए हैं उनको स्कैन करने के बारे में जानकारी दी गई, जिससे बच्चे संदर्भ सामग्री रोचक ढंग से सीख सकें। इन सभी गतिविधियों में संस्था प्रधान सफी मोहम्मद का विशेष सहयोग रहा। समन्वयक द्वारा बताया गया कोड स्कैन करने से बच्चों को पर्यावरण अंतर्गत पशु पक्षियों की जानकारी, उनका संरक्षण तथा दैनिक जीवन में गणित अंतर्गत माचिस की तीलियों से आकृतियों का निर्माण आदि का विकास माताएं अपने बच्चों में फुर्सत के समय में कर सकती हैं/

टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments