टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाए जा रहे लाडली बहना योजना के लिए शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह कैंप लगाकर महिलाओं के पंजीयन फार्म भरे जा रहे हैं जिससे कि जो पात्र महिलाएं हैं वह इस योजना का लाभ ले सकें वही शहर में भी सभी वार्डों में कैंप लगाकर महिलाओं के फार्म कर्मचारियों द्वारा भरे जा रहे हैं जहां मंगलवार के दिन टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी, एसडीएमसी पी पटेल एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नजरबाग परिसर में लगे लाडली लक्ष्मी बहना योजना शिविर में पहुंचे जहां उन्होंने शिविर में व्यवस्थाएं देखी एवं स्वयं महिलाओं के पंजीयन फॉर्म भरे। साथ ही जायजा लेते हुए उन्होंने सभी महिलाओं को बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे लाडली बहना योजना का आप सभी अधिक से अधिक पात्र महिलाएं लाभ लें साथ ही दूसरों को भी इसके बारे में अवगत कराएं एवं शिविर में पहुंचकर अपने-अपने पंजीयन फार्म भरें।
वही विधायक राकेश गिरी ने सभी महिलाओं बताते हुए कहा कि 30 अप्रैल 2023 तक योजना के लिए पंजीयन किए जाएंगे इसके बाद मई माह में आवेदनों की स्कूटनी की जाएगी वही 10 जून से सभी पात्र महिलाओं के खाते में प्रतिमाह ₹1000 की राशि जमा की जाएगी।
इसके साथ ही पंजीयन शिविरों के निरीक्षण के दौरान शहर में लगाई गई पंजीयन शिविरों में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए महिलाओं के पंजीयन के लिए आवेदन भरे महिलाओं में योजना का लाभ लेने के लिए खासा उत्साह देखने को मिला।
इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी गण एवं नगर पालिका के कर्मचारी गण मौजूद रहे।
टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट
0 Comments