टीकमगढ़ । मोहनगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम चंदोख में गांव के ही दबंगो ने पुरानी रंजिश के चलते एक परिवार के साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया था इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई और उसी परिवार के कुल 6 लोग घायल हो गए थे मोहनगढ़ पुलिस द्वारा घटना के बाद 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिसके बाद आरोपी फरार बने हुए हैं और आप फरार आरोपियों द्वारा पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है जिसकी शिकायत लेकर पीड़ित परिवार एसपी दफ्तर पहुंचा है और अपना शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती पत्र सौंपने के दौरान परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया है कि जब कांशीराम की पत्नी अनीता चारा काटने के लिए गई हुई थी तभी फरार आरोपियों में से इंद्रपाल सिंह ठाकुर द्वारा उससे कहा गया कि तुम क्यों नहीं गई राजाराम की मौत पर रोने जिसके बाद अनीता बोली कि यह गलत किया तुम लोगों ने बस इसी बात पर इंद्रपाल बोला कि अभी तो एक को ही जान से मारा है अभी 2 लोगों को और जान से मारेंगे पीड़ित परिवार का कहना है कि जब वह मोहनगढ़ थाने में पहुंचे और उन्होंने घटना की सूचना दी तो पुलिस द्वारा कहा गया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है फिर इसके बाद पीड़ित परिवार अपनी शिकायत को लेकर एसपी दफ्तर पहुंचा है और अपना शिकायती पत्र सौंपकर सुरक्षा की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है
0 Comments