टीकमगढ़ । विगत दिवस श्री चित्रगुप्त ट्रस्ट मंदिर में कायस्थ समाज की बैठक का आयोजन रमेश खरे की अध्यक्षता में हुआ उक्त बैठक मुख्य रूप से 27 अप्रैल को होने वाली चित्रगुप्त जयंती के आयोजन को लेकर आयोजित की गई| 27 अप्रेल 2023 को भगवान श्री चित्रगुप्त प्रकटोत्सव कार्यक्रम धूम धाम से मनाए जाने हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया दोपहर 12 बजे प्रकटोत्सव, हवन , छप्पन भोग शाम 7 बजे महाआरती , भजन , एवम प्रसाद वितरण| बैठक में उपस्थित प्रबुद्धजनों द्वारा चित्रगुप्त ट्रष्ट मंदिर में भगवान चित्रगुप्त परिवार मंदिर निर्माण कर परिवार की प्राण प्रतिष्ठा कराए जाने की रूप रेखा बनाई। मंदिर निर्माण के लिए बैठक में 4 समितियों का निर्माण किया गया जिसमें मंदिर निर्माण हेतु प्रचार प्रसार समिति में सतीश खरे, संजय खरे, गिरीश खरे को जिमेवारी सौंपी गई , धन संग्रह समिति हेतु महेंद्र खरे, राघवेंद्र खरे, रमेश खरे, संजय खरे, संजीव खरे को बनाया गया मंदिर निर्माण समिति में महेंद्र खरे, मुकेश खरे, राघवेंद्र खरे, सतीश खरे, नवीन खरे, राजेश खरे, अरविंद खरे राजू को बनाया गया। मूर्ति संग्रह समिति में अभिषेक खरे रानू, रमेश खरे, सुरेश खरे, राघवेंद्र खरे, संजीव खरे, मुकेश खरे,राकेश खरे श्रीमती प्रीति खरे, प्रतिमा खरे, श्रीमती अंजली वर्मा को रखा गया । मंदिर निर्माण के प्रचार प्रसार और धन संग्रह आदि के लिए टीकमगढ़ शहर को 12 जोनों में विभाजित कर समितियों का निर्माण किये जाने की रूप रेखा बनाई गई । साथ मे निर्णय लिया गया की 30 मार्च को दोपहर 12 बजे श्रीराम जन्मोत्सव कार्यक्रम चित्रगुप्त ट्रष्ट मंदिर में मनाया जाएगा । ट्रष्ट मंदिर की खाली हुई दुकान नम्बर 10 की नीलामी की गई जिसमें राजेश खरे द्वारा सबसे अधिक डेढ़ लाख रुपये की बोली लगाकर दुकान को कम से कम 2 वर्षो तक के लिए अधिकृत किया गया बही ट्रस्ट मंदिर अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश कार्यवाहक महामंत्री श्री राघवेंद्र खरे जी ने 30 मार्च राम जन्मोत्सव के अवसर पर दोपहर 12:00 सभी जनमानस को श्री 108 चित्रगुप्त ट्रस्ट मंदिर में भगवान के जन्म उत्सव मैं शामिल होने की अपील की है बैठक में मुख्य रूप से मंदिर ट्रष्ट अध्यक्ष राघवेंद्र खरे,रमेश खरे,महेंद्र खरे,अशोक खरे,मुरारीलाल श्रीवास्तव,संजय खरे,मुकेश खरे,सुरेश खरे राजेश खरे, संजीव खरे, श्रीमती प्रीती खरे, श्रीमती प्रतिमा खरे ,दीपक खरे,सतीश खरे सहित कायस्थ समाज के बिभिन्न प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट
0 Comments