Header Ads Widget

अन्न का कण और संत का क्षण बेहद कीमती- नितेंद्र सिंह



दिव्य दर्शन कर जीवन हुआ धन्य

पृथ्वीपुर। इन दिनों सभी वर्गों एवं धर्मों को सनातन की माला में एक साथ पुरोने का  प्रयास करने वाले संत धीरज कृष्ण शास्त्री जी शनिवार को ब्रह्म मुहूर्त में पृथ्वीपुर मैं राठौर निवास पर पहुंचे जिनका पहले से ही स्वागत की आस लगाए नितेंद्र सिंह राठौर के साथ भक्तों ने आरती उतारकर एवं फूल बारिश कर जोरदार स्वागत सम्मान किया। स्वागत के बाद संत धीरेन्द कृष्ण शास्त्री जी ने युवा नेता नितेन्द सिंह को रामचरितमानस की पुस्तक भेंट कर विजई भव का आशीर्वाद दिया उन्होंने कहा जीवन में सबसे बड़ा कार्य जन सेवा है जिस पर आपके द्वारा अनवरत कार्य किया जा रहा है वही आपके कल्याण का मार्ग है।

Post a Comment

0 Comments