टीकमगढ़ । जिले के थाना लिधौरा मैं मामूली सी बात को लेकर एक ही परिवार मे जमकर विवाद हुआ विवाद इतना तूल पकड़ गया की एक पक्ष ने गोली चला दी कुछ ऐसा ही मामला लिधौरा थाना क्षेत्रीय के एक ग्राम पंचायत में देखने को मिला
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गत रात्रि करीब 11 बजे घायल परमानन्द कुशवाहा उम्र 23 वर्ष निवासी संतगुवा में गोली मारी दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया कि एक ही परिवार में विवाद हुआ विवाद जो हुआ वह बिजली के बिल को लेकर हुआ घायल युवक के परिवारों का कहना है की जब बिजली परिवार का जो उपयोग कर रहा है तो वहीं बिल की पूर्ति करेगा इस बात को लेकर विवाद बात लम्बा बन गई और परिवार के ही सदस्य ने गोली चला दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया ।
घायल युवक को 108 ईएमटी देवेंद्र यादव पालक वृषभान घोष द्वारा जतारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रथामिक उपचार के लिए लाया गया जहां घायल युवक के पैंर में गोली के छंरे अधिक लगने के कारण डाक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार उपंरात जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया। लिधौरा थाना प्रभारी ने बताया काशीराम कुशवाह पुष्पेंद्र कुशवाहा पप्पू कुशवाहा पर 307 का मामला दर्ज कर लिया गया है वही इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होगी
0 Comments