Header Ads Widget

ग्वालियर पब्लिक स्कूल द्वारा मंत्रा टू फैशन शो एवं वॉइस ऑफ टीकमगढ़ का चल रहा आयोजन

टीकमगढ़ में शहर के युवाओं युवतियों एवं महिलाओं और बच्चों के लिए मंत्रा 2 फैशन शो एवं वॉइस ऑफ टीकमगढ़ का आयोजन किया जा रहा है जिसे मुख्य रूप से ग्वालियर पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित किया जा रहा है इस आयोजन में ग्वालियर से इवेंट कंपनी सेवन स्टार ग्रुप द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा दिनांक 22 एवं 23 मार्च को स्थानीय मां लक्ष्मी पैलेस कुंवरपुरा रोड होटल में ऑडिशन लिए जाएंगे जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे श्रीमती स्वाति सुभाष द्विवेदी वॉइस ऑफ टीकमगढ़ के ऑडिशन राउंड में उपस्थित रहेंगे जो पार्टिसिपेंट सिलेक्ट होंगे उनको प्रशिक्षण के उपरांत 26 मार्च को सिल्वर स्टेट रिसॉर्ट में ग्रैंड फिनाले में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त होगा मंत्रा 2 फैशन शो में वंशिका शर्मा मिसआगरा आदित्य मिश्रा फिटनेस मॉडल मुंबई प्रबल पचौरी मेकअप आर्टिस्ट मुंबई शेखर खराड़कर म्यूजिक डायरेक्टर भोपाल मुस्कान जैन एंकर ग्वालियर बच्चों को ट्रेनिंग देंगे इस फैशन शो में मुख्य सहयोगी के रुप में डिवाइन ग्रुप एवं सहयोग श्री अष्टविनायक ग्रुप श्री बांके सिविल्कॉन प्राइवेट लिमिटेड राज गारमेंट्स सरदार सिंह कॉलेज महाकाल श्री महाकाल बिल्डर्स एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी फाइव्स जैम हैवेल्स उन्नति इंटरप्राइजेज होटल महालक्ष्मी पैलेस सिल्वर स्टेट रिसॉर्ट रहेंगे कार्यक्रम संयोजक मनीष श्रीवास्तव डायरेक्टर ग्वालियर पब्लिक स्कूल विभा श्रीवास्तव शिवानी खेवरिया रश्मि निरंजन राघवेंद्र कारपेंटर शुभम निक्की खरे है

टीकमगढ़ से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments