हिंदू मान्यताओं के अनुसार चैत्र या शारदीय नवरात्रि में हवन करना बहुत शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि हवन के बाद ही आपकी नवरात्रि की पूजा पूरी होती है और पूजा का संपूर्ण फल मिलता है। नवरात्रि में हवन करने से माता दुर्गा प्रसन्न होती हैं और सभी मनोकामनाओं की पूर्ति करती हैं।
जिसको लेकर आज जेल के सामने अरविंद श्रीवास्तव के निवास पर बेदी हवन किया गया बेदी हवन में पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन शुरू हुआ कि किया गया जो कि रात्रि 1:00 तक चला जिसमें मोहल्ले के सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं हवन कुंड में आहुतियां दी बताया गया है कि नवरात्र में हवन करने का महत्व बहुत बड़ा होता है और घर में सुख शांति स्वास्थ्य लाभ एवं सभी समस्याओं का निवारण होता है हवन हवन स्थल पर मुख्य रूप से मनोज खरे जयदेव खरे राजू खरे गिरीश खरे देवी दास कुशवाहा श्रीमती निर्मला खरे प्रेमलता खरे उमा खरे अभिजीत खरे समर्थ खरे बबलू खरे श्रीकांत श्रीवास्तव राजकुमार खरे विवेक खरे मुख्य रूप से उपस्थित रहे
टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट
0 Comments