जतारा। थाना परिसर जतारा में आगामी त्यौहार सब ए बारात और होलिका दहन को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी धर्मों के लोग बैठक में मौजूद रहे साथ ही बैठक में सभी लोगों से अपील की गई कि सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाए आपसी भाईचारे के साथ मिलजुलकर त्यौहार मनाए जतारा एसडीएम डॉ अभिजीत सिंह ने सभी डीजे संचालकों को सख्त हिदायत दी के डीजे पर बैन
लगाया गया है इसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
वहीं जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम ने कहा कि सभी लोग मिलजुलकर आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनाए ।
वही तहसीलदार दिव्या जैन ने भी कहा कि सभी की धर्म भावनाओं का ख्याल करके खुशी-खुशी त्यौहार मनाए
वहीं जतारा थाना प्रभारी हिमांशु भिंडिया ने कहा कि आगामी त्योहारों को देखते हुए असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है रंग में भंग डालने वालों के ऊपर होगी कार्रवाई जिस में मौजूद रहे जतारा एसडीएम अभिजीत सिंह जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम
तहसीलदार वंदना सिंह गौर जतारा थाना प्रभारी हिमांशु भिंडिया नगर परिषद अध्यक्ष अनुराग सुनील नायक राम जी उपाध्यक्ष फिरोज खान रिंकू पठान विद्युत विभाग जे ई कपिल माथुर सैयद मोहम्मद शफी शाह एडवोकेट
हरी बाबू शर्मा एडवोकेट सुरेश दुबे पवन जैन मोदी आरपी यादव शंकर काजी रामकुमार पप्पू गुप्ता भगवतशरण मिश्रा पार्षद प्रतिनिधि नंदकिशोर कुशवाहा समीम ठेकेदार बंसी नामदेव अशोक कुमार जैन शेख अनवर बूटे भरत अग्रवाल आशीष राय हनीफ काजी वकील शाह मुकेश तिवारी राजू साहू गजेंद्र रैकवार संतराम बंशकार आदि सहित तमाम स्थानीय लोग अधिकारी कर्मचारी बैठक में मौजूद रहे ।
0 Comments