Header Ads Widget

देश के भविष्य के साथ शिक्षा का पैमाना करते नजर आए युवा नेता पंकज अहिरवार



देश का भविष्य खतरे में- सरकारी स्कूलों की शिक्षा की स्थिति खराब स्कूल टाइम में स्कूल से ज्यादा गांव की सड़कों पर नजर आते हैं नौनिहाल,अच्छी शिक्षा देश के  उत्थान के लिए आवश्यक 


जतारा। ग्रामीण अंचलों में 70 प्रतिशत से अधिक नौनिहाल देश का भविष्य सरकारी स्कूलों के भरोसे टिका है जिसके लिए सरकारे भले ही शिक्षा पर हजारों करोड़ रुपए खर्च करने का प्रयास कर रही हो लेकिन हकीकत यह है कि  अच्छी शिक्षा ना मिलने की वजह स्कूली समय में से देश का भविष्य विद्यालय से ज्यादा गांव की गलियों में खेलता नजर आता है ।
अपने सरल स्वभाव एवं सादगी के लिए जाने जाने वाले युवा नेता पंकज अहिरवार इन दोनों जतारा विधानसभा क्षेत्र में कभी किसानों के साथ खेत पर किसानों से बातचीत करते नजर आते हैं तो कभी देश के नौनिहाल भविष्य के साथ शिक्षा का अवलोकन करते नजर आते हैं। जतारा विधानसभा क्षेत्र में ही नहीं टीकमगढ़ जिले मैं युवाओं में अपनी खासी पकड़ रखने वाले खुशमिजाज  एवं सरल स्वभाव के धनी युवाओं के आइकॉन पंकज अहिरवार इन दिनों छेत्र में सक्रिय देखे जा रहे हैं अपने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान लोगों की समस्याएं  सुनने के साथ छोटों का प्रेम और बड़ों का आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं, शनिवार को दिनऊ गांव में बच्चों के साथ नजर आए तो वही निबौरा में किसान के साथ।

Post a Comment

0 Comments