टीकमगढ़ नवभारत साक्षरता के तहत बीते रोज 19 मार्च 2023 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर मूलभूत साक्षरता पर आधारित मूल्यांकन/परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा प्रभारी सफी मोहम्मद द्वारा बताया गया कि परीक्षा केंद्र प्राथमिक शाला कुमरया ना मैं ग्राम बनियानी ग्राम छिपोन एवं कुमर याना खास के 25 नागरिक मूल्यांकन प्रश्न पत्र हल करने उपस्थित हुए,। परीक्षा केंद्र पर विशेष साज सज्जा, समुचित बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था की गई थी
विद्यालय की बाल कैबिनेट छात्रा ममता प्रजापति, खुशी लोधी, अनीता, गिरजा अहिरवार, दीक्षा राजपूत, आरती अहिरवार नामांकित स्थानीय परीक्षार्थियों/ग्रामीण जनों जो वर्तमान समय में कृषि कार्यों में एवं महिलाएं घरेलू कार्यों में व्यस्त थी उन्हें यह छात्राएं उनके निज निवास से बुलाकर परीक्षा केंद्र तक लाई और उन्हें पुष्प भेंट कर, तिलक लगाकर सादर अभिवादन कर उनका हार्दिक स्वागत किया। परीक्षा केंद्र पर जिला साक्षरता प्रकोष्ठ से आरके पस्तोर, ब्लॉक से बीआरसी अनुराग पांडे, जन शिक्षक रामदास, जाहिद नूर, सह समन्वयक श्री पालेकर उपस्थित हुए, मूल्यांकन व्यवस्था का जायजा लिया वॉल केबिनेट छात्राओं के सहयोग की सराहना की, सामाजिक चेतना केंद्र का भी अवलोकन किया,। फसल की कटाई आदि व्यस्तता होने के बावजूद भी नवसाक्षरो में साक्षरता के प्रति उत्साह देखने को मिला। मूल्यांकन कार्यक्रम में संदीप जैन शिवचरण, राकेश सेन अध्यापक एवं अक्षर साथी भारती लोधी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ!
टीकमगढ़ से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट
0 Comments