टीकमगढ़ नगर के नजरबाग ग्राउंड में अमर शहीद महिला अंतर्राजेय लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 का आयोजन किया जा रहा है आज आठवें दिन का पहला मैच दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच खेला गया जिसमें उत्तर प्रदेश की टीम ने 20 ओवर में 171 रन बनाये जबाब में दिल्ली ने रनों का पीछा करते हुए मात्र 163 रन पर ही ढेर हो गई दूसरा मैच राजस्थान एवं हरियाणा के बीच खेला गया जिसमें राजस्थान ने 20 ओवर में 150 रन बनाए वही हरियाणा ने 15.3 ओवर में 6 विकेट पर 104 रन बनाए मैदान पर सूर्य की रोशनी कम होने के कारण मैच को अगले दिन खिलाया जाएगा जिसमें 27 बोलों पर 47 रन की जरूरत है
वही तीसरा मैच पुलिस और पत्रकारों के बीच सद्भावना मैच खेला गया जिसमें पुलिस ने 12 ओवर में 184 रन बनाए वही पत्रकार इलेवन ने 184 रन का पीछा करते हुए 59 रन बनाए और 125 रनों से पुलिस टीम विजई रही
वही कॉमेंटेटर विजय कुमार विश्वकर्मा ने शानदार कॉमेंट्री की एवं स्कोरिंग प्रशांत सिंह गौर की रही
आज के पहले मैच के मुख्य अतिथि मुख्य विवेक चतुर्वेदी गोपाल सिंह राय रहे बही दूसरे मैच में मातृ शक्ति संगठन की जिला अध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा सिंह चौहान एवं समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे
अमर शहीद महिला लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के संयोजक विनय प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अमर शहीद महिला अंतर राज्य लेदर क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 लगातार 8 वर्षों से यह आयोजन करवाते आ रहे हैं इस वर्ष मुख्य रूप से 8 टीमें आमंत्रित की गई हैं जिसमें दिल्ली राजस्थान हरियाणा टीकमगढ़ उत्तराखंड बिहार झारखंड मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की टीमें भाग ले रही हैं
टूर्नामेंट की संरक्षक प्रतीक्षा अंसुल जैन प्रभारी दीपिका विपुल तैवरैया टूर्नामेंट अध्यक्ष सोमिल जैन विपुल तैवरैया उपाध्यक्ष वीरसिंह लोधी सचिव प्रदीप श्रीवास्तब विनय राजपूत देवराज मम्मा राजेंद्र राजपूत अंकित प्रजापति गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ...
0 Comments