Header Ads Widget

ट्रक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत

टीकमगढ़। झांसी हाईवे रोड पर दिगौड़ा थाना क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना के बाद हाईवे रोड पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।जानकारी लगते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने बताया कि ट्रक जब्त कर लिया है।
दिगौड़ा थाना पुलिस ने बताया कि शुक्रवार दोपहर पूनोल निवासी रामचरण पिता उदेता चढ़ार साइकिल से जा रहा था। पूनोल से थोड़े आगे नाले के पास ट्रक ने साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में 65 वर्षीय रामचरण चढ़ार की मौके पर ही मौत हो गई। राह चलते लोगों ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा की कार्रवाई के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया।
दिगौड़ा थाना प्रभारी मैना पटेल ने बताया कि हादसा होते ही ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। फिलहाल ट्रक जब्त कर थाने में रखा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments