वर्तमान प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में उठा रही सराहनीय कदम : राजेन्द्र प्रसाद
ललितपुर । शुक्रवार को के पी एस डिग्री कॉलेज ललितपुर में शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत संचालित सात दिवसीय विशेष शिविर के क्रम में चतुर्थ दिवस पर महिला सशक्तिकरण के माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ रोहित जी व श्री शिवम जी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेन्द्र प्रकाश जी ने अपने संबोधन में छात्राओं को बताया कि भले ही आज भारत में महिलाओं के उत्थान के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं परंतु इसकी शुरुआत राजा राममोहन राय जी ने की थी उन्हें भारतीय पुनर्जागरण का अग्रदूत कहा जाता है उन्होंने भारतीय समाज में सतिप्रथा जैसी कुप्रथा को समाप्त करने का प्रयास किया वर्तमान प्रदेश सरकार महिलाओं की स्थिति को सुधारने का प्रयास कर रही है ककरुआ ग्राम में महिला सशक्तिकरण के आयोजन में स्वयंसेवकों द्वारा ग्रामीण महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया एवं जब-जब महिलाओं को अवसर दिया गया तब तक उन्होंने पूरे विश्व को बता दिया कि वह पुरुष के बराबर ही नहीं बल्कि कई मौकों पर उन्होंने पुरुषों से बेहतर प्रदर्शन किया आज विश्व पटल पर भारतीय महिलाओं ने नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं।
0 Comments