Header Ads Widget

मप्र शिक्षक संघ ने तिलक लगाकर एवं सिंधी समाज ने बाइक रैली निकाल कर मनाया हिंदू नव वर्ष



टीकमगढ़ शहर में बुधवार को हिंदू नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्र पारंपरिक तरीके से मनाया गया। श्रीराम जन्मोत्सव परिवार के सदस्यों ने घर-घर आमंत्रण पत्र और धर्म ध्वज बांटकर लोगों को हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के सदस्यों ने अस्पताल चौराहे पर खड़े होकर राह चलते लोगों को तिलक लगाकर हिंदू नव वर्ष की बधाई दी।
बुधवार को सुबह से ही शहर के देवी मंदिरों में महिलाओं की भीड़ नजर आई। महिलाओं ने मंदिरों में जल चढ़ाकर देवी मां की पूजा अर्चना की। रामनवमी पर्व के उपलक्ष में निकाली जा रही प्रभातफेरी में आज श्रीराम जन्मोत्सव परिवार के सदस्यों ने अंबेडकर चौराहा से लेकर नए बस स्टैंड तक घर-घर आमंत्रण पत्र व धर्म ध्वज बांटकर लोगों को चैत्र नवरात्र और हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं दी शहर के छोटी देवी मंदिर और पुरानी टेहरी स्थित बड़ी देवी मंदिर में बड़ी संख्या में चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य में महिलाओं ने पूजा अर्चना की। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के सदस्यों ने बताया कि हर साल हिंदू नव वर्ष के पहले दिन लोगों को तिलक लगाकर बधाई देते हैं।
आज अस्पताल चौराहे पर राह चलते लोगों को तिलक लगाकर बधाई दी गई। इसके अलावा सिंधी समाज के लोगों ने चैती चांद के उपलक्ष्य में आज सुबह से बाजार में बाइक रैली निकाली। उन्होंने बताया कि 23 मार्च को सिंधी धर्मशाला में भगवान झूलेलाल का जन्म महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।

टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments