Header Ads Widget

एक बार फिर जलकर की राशि घटाए जाने को लेकर प्रस्ताव बनाकर शासन के समक्ष किया पेश



सीएमओ के पदभार संभालते ही एक्शन में नजर आए नपा अध्यक्ष, मलिक

टीकमगढ़। शुक्रवार को नगरीय विकास मंत्रालय भोपाल के आदेश अनुसार नगर पालिका टीकमगढ़ के समस्त पार्षदों की सह सहमति से नगर परिषद के सभागार कक्ष में जलकर की राशि ₹260 से घटाकर ₹150 किए जाने को लेकर प्रस्ताव शासन के समक्ष पेश किया गया। इसके अलावा नगर पालिका में लापरवाह सफाई कर्मचारियों को  नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया तो वही शहर की गली मोहल्लो यहां तक कि धार्मिक स्थलों के समीप घूम रहे सूअर को लेकर आपत्ति जताई और नगर पालिका अध्यक्ष मलिक ने सूअर मालिकों को बुलाकर शहर से दूर रखने की  सख्त हिदायत दी, उन्होंने कहा यदि शहर के अंदर अब सूअर दिखाई दिए तो नगर पालिका उन्हें लाबारिस  घोषित कर घने जंगलो में छोड़े जाने की कार्यवाही करेगी।

Post a Comment

0 Comments