टीकमगढ़ जिले में सोमवार रात एक बार फिर आसमान से आफत की बारिश हुई। सुबह से आसमान में बादल छाए रहे और रात करीब 9 बजे अचानक काले बादलों के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। इस दौरान तेज हवाएं चलने से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल बुरी तरह प्रभावित हुई। बारिश से बड़े पैमाने पर किसानों को नुकसान हुआ। देर रात विधायक राकेश गिरी गोस्वामी ने एसडीएम के साथ किसानों के खेतों में जाकर फसलों का जायजा लिया। दरअसल, मार्च के महीने में चौथी बार मौसम में बदलाव हुआ है। खेतों में चना, मसूर, सरसों और गेहूं की फसल पककर तैयार है। कुछ किसानों ने तो सरसों, मसूर और चने की फसल की कटाई शुरू भी कर दी है। खेतों में थ्रेसिंग के लिए फसल रखी है। ऐसे में तेज हवा के साथ बारिश से बड़े पैमाने पर फसलें नष्ट हो गई हैं। किसान रामकुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार रात करीब 1 घंटे हुई तेज बारिश से गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 2 दिनों तक बारिश के साथ ओले गिरने की आशंका है।
8 मार्च और 14 मार्च को जिले में तेज हवा के साथ कुछ हिस्सों में बारिश हुई थी। जिससे गेहूं की फसल खेतों में बिछ गई थी। जिले के बड़ागांव तहसील में तेज हवा से रबी की फसल खेतों में गिर गई है। इसके अलावा मौखरा, दरगुवा, भैसवारी, अंतोरा, अजनौर, उमरी, हैदरपुर, भेला, अटरिया, ककरवाहा, सहित कई ग्रामों में फसलें प्रभावित हुई हैं। सोमवार रात विधायक राकेश गिरी गोस्वामी ने एसडीएम सीपी पटेल के साथ कई ग्रामीण इलाकों का परीक्षण किया। इस दौरान किसानों के खेतों पर जाकर नष्ट हुई फसलों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जल्दी ही नष्ट हुई फसलों का सर्वे कराकर मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे। मौसम की मार से खराब हुई फसलों का जल्द मुआवजा दिलाया जाएगा।
टीकमगढ़ से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट
0 Comments