Header Ads Widget

अमर शहीद महिला लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में दोनों मैच में हरियाणा और उत्तरप्रदेश टीम ने मारी बाजी

 
टीकमगढ़ ! नगर के नजरबाग ग्राउंड में अमर शहीद महिला अंतर्राजेय लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 का आयोजन किया जा रहा है आज दूसरे दिन का मैच टीकमगढ़ और हरियाणा के बीच खेला गया जिसमें हरियाणा की टीम ने 20 ओवर में 186 रन बनाये जबाब में टीकमगढ़ ने मात्र 140 रन पर ही ढेर होगई दूसरा मैच उत्तरप्रदेश एवं झारखंड के बीच खेला गया जिसमें उत्तरप्रदेश टीम ने 187 रन 4 विकिट पर बनाये जिसमे श्रध्दा ने शानदार पाली खेलते हुए 43 बॉल में 90 रन की शानदार खेली बही क्रांति सिंह ने 10 बोलो में 35 की शानदार रन बनाये  

आज के पहले मैच के मुख्य अतिथि मुख्य नगरपालिका की CHMO गीता माझी रही बही अतिथि में दीपक अग्रवाल राजेंद्र बिदुआ पवन पांडे के साथ गणमान्य नागरिक मौजूद रहे बही दूसरे मैच के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना प्रदीप खरे सुधीर पटेरिया पार्षद मुजूद रहे 
 अमर शहीद महिला लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के संयोजक विनय प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अमर शहीद महिला अंतर राज्य लेदर क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 लगातार 8 वर्षों से यह आयोजन करवाते आ रहे हैं इस वर्ष मुख्य रूप से 8 टीमें आमंत्रित की गई हैं जिसमें दिल्ली राजस्थान हरियाणा टीकमगढ़ उत्तराखंड बिहार झारखंड मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की टीमें भाग ले रही हैं
टूर्नामेंट की संरक्षक प्रतीक्षा अंसुल जैन प्रभारी दीपिका विपुल तैवरैया टूर्नामेंट अध्यक्ष सोमिल जैन विपुल तैवरैया उपाध्यक्ष वीरसिंह लोधी 
सचिव प्रदीप श्रीवास्तब विनय राजपूत देवराज मम्मा राजेंद्र राजपूत अंकित प्रजापति गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ...

Post a Comment

0 Comments