टीकमगढ़ । नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत अक्षरों को साक्षर बनाने के लिए सुभाष कुमार द्विवेदी कलेक्टर के मार्गदर्शन में सामाजिक चेतना केंद्र संचालित हैं आज दिनांक 11 मार्च 2023 को राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल से उपस्थित राकेश दुबे नियंत्रक द्वारा टीकमगढ़ जिले के भ्रमण के दौरान प्राथमिक शाला कुमरयाना मवई, माध्यमिक शाला मजना माध्यमिक शाला लार का भ्रमण किया स्टाफ शिक्षकों से संपर्क कर सामाजिक चेतना केंद्रों का अवलोकन किया और कार्यक्रम की समीक्षा की।
विकास खंड टीकमगढ़ भ्रमण के दौरान सामाजिक चेतना केंद्र कुमरयाना मवई का अवलोकन किया संस्था प्रधान सफी मोहम्मद/(राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक) एवं अक्षर साथी भारती लोधी द्वारा किए गए विशेष प्रयासों की यानी चेतना केंद्र को क्रियाशील बनाए जाने पर प्रशंसा व्यक्ति की। सामाजिक चेतना केंद्र पर डिस्प्ले बोर्ड देखा जहां नागरिक कल्याण/महिला उत्थान की बालिका शिक्षा ग्राम स्वच्छता जल संरक्षण पर्यावरण जागरूकता को प्रिंट रिच वातावरण के माध्यम से भली-भांति दर्शाया गया है ताकि ग्रामीण जन जागरूक हो सकें। चेतना केंद्र पर उपस्थित महिलाओं महिलाओं को नियंत्रक राकेश दुबे द्वारा अपने संबोधन के दौरान कहां कि आप सभी के पास जीवन के अनुभव है, आपकी दिनचर्या में अनुभव का गणित है, संलग्न कामकाज के अच्छे खासे तजुर्बे हासिल है बस आप सभी को अक्षर ज्ञान, एवं दैनिक जीवन में साक्षरता की समझ की जरूरत है, आप सभी यदि साक्षरता को हासिल कर लेंगे तू आपके जीवन में परिवर्तन दिखाई देगा तथा सर्वप्रथम आपके परिवार को शिक्षा का माहौल प्राप्त होगा जिससे परिवार समृद्धि करेगा ऐसे मार्मिक और रोचक उद्धरण श्री दुबे जी ने उपस्थित महिलाओं में प्रस्तुत किए/ग्रामीण महिलाओं ने भी अपने कामकाजी के तौर तरीके पारिवारिक कठिनाइयां आदि पर अपने अपने अनुभव दुबे जी से साझा किए सदन में किया गया साक्षरता पर केंद्रित वार्तालाप बहुत ही रोचक मार्मिक और सारगर्भित रहा/संस्था के प्राथमिक शिक्षक शिवचरण और विद्यालय के बाल कैबिनेट छात्रों ने नियंत्रक राकेश दुबे का पुष्पगुच्छ से सम्मान किया/चेतना केंद्र के भ्रमण दल में ब्लॉक साक्षरता प्रभारी श्रीमती पूजा श्रीवास्तव, बलराम चतुर्वेदी स्टेट मास्टर ट्रेनर, संजय अवस्थी जिला शिक्षा केंद्र एवं आनंद राव पालेकर सह समन्वयक की गरिमामय उपस्थिति रही।
0 Comments