Header Ads Widget

टीकमगढ़ में लगा दिव्य दरबार;


 बेरोजगारी, गृह क्लेश और आर्थिक तंगी से परेशान दिखे लोग

टीकमगढ़।  शहर के गंजीखाना स्टेडियम में चल रही श्रीराम कथा में मंगलवार को एक बार फिर बागेश्वर बालाजी सरकार का दिव्य दरबार लगाया। आयोजन समिति ने दिव्य दरबार के लिए सुबह 10 का समय निर्धारित किया था, लेकिन धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज 12:30 कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। इसके पहले सोमवार को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज करीब 5 घंटे की देरी से दिव्य दरबार में पहुंचे।
मंगलवार को दिव्य दरबार शुरू होने के बाद जैसे ही पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पंडाल में बैठे लोगों को बुलाना शुरू किया, तो ज्यादातर लोग पारिवारिक समस्याएं लेकर पहुंचे। जितने भी युवाओं को महाराज ने बुलाया उसमें से ज्यादातर बेरोजगारी से परेशान दिखे। इसके अलावा कई लोग गृह क्लेश और व्यवसाय में घाटे की अर्जी लगाने पहुंचे।
महाराज ने पहले तो लोगों से उनकी समस्याएं पूछी। इसके बाद पहले से पर्चे में लिखी उनकी समस्याओं को पढ़कर सुनाया। महाराज ने लोगों से बागेश्वर धाम पहुंचकर पेशी लगाने की बात कही और कुछ लोगों को आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए उपाय भी बताए बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज की कार्यक्रम स्थल पर बाहुबली स्टाइल में एंट्री हो रही है। मंच पर पहुंचते ही बाहुबली फिल्म के गाने की डबिंग कर बनाया गया बागेश्वर धाम का गाना शुरू होता है। इस गाने के साथ ही पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की मंच पर एंट्री होती है।जब दरबार में जब एक महिला को बुलाया गया तो उसने बताया कि पति बहुत शराब पीते हैं। जिससे ग्रह कलेश बना रहता है। मैं बागेश्वर धाम की पूजा करती हूं, तो पति गालियां देता है। यह सुनकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पर्चा बनाया और उस पर पति के लिए सेम टू यू लिख दिया।

Post a Comment

0 Comments