Header Ads Widget

कंदवा में खेत पर सो रहे 70 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या

टीकमगढ़ जिले के जतारा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कंदवा में खेत पर सो रहे 70 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या हो गई है। बुधवार सुबह घटना की जानकारी लगते ही एडिशनल एसपी सहित जतारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हत्या की बारीकी से जांच के लिए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया गया। फिलहाल पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद मृतक के शव को पीएम के लिए भेजा है।

जतारा थाना प्रभारी हिमांशु भिंडिया ने बताया कि ग्राम पंचायत कंदवा में 70 वर्षीय गोविंदास पटेरिया का शव आज सुबह खेत पर बने मकान में पड़ा मिला। सुबह परिजनों ने जैसे ही उनका शव देखा तो तत्काल पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया। जानकारी लगते ही एडिशनल एसपी सीताराम फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल की बारीकी से जांच की।

   थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक गोविंद दास के सिर में धारदार हथियार से प्रहार किया है। सिर फटने और अधिक मात्रा में खून निकलने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना के बारे में मृतक के परिजनों से पूछताछ की। पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जतारा भेजा गया। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
इस मामले में एसपी रोहित का काशवानी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक गोविंदास पटेरिया ब्याज पर पैसे देने का काम करता था। इस एंगल से भी मामले की जांच की जा रही है। इसके अलावा मृतक के परिजनों और परिचितों से भी पूछताछ जारी है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि मंगलवार रात आखरी बार मृतक गोविंददास की किससे मुलाकात हुई थी।

टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments