टीकमगढ़। बुंदेलखंड पीठाधीश्वर और त्रिदेव हनुमान मंदिर धजरई के महंत सीताराम दास महाराज 5 फरवरी को टीकमगढ़ प्रवास पर रहेंगे। महंत सीताराम दास महाराज 5 मार्च को सुबह धजरई मंदिर पहुंच जाएंगे, जहां पर सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 4 बजे तक दिव्य होली महोत्सव का कार्यक्रम आयाेजित किया गया है। यहां पर महंत मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के साथ होली खेलने के बाद शाम के समय श्रीधाम वृंदावन के लिए रवाना होंगे। होली महोत्सव को लेकर मंदिर में तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं, जहां पर भक्ति गीतों पर थिरकते हुए होली महोत्सव हाेगा। बता दें कि इन दिनों महंत सीताराम दास महाराज द्वारा इंदौर में श्रीमद् भागवत कथा कही जा रही है। इसके बाद वह ग्रेडर नोएटा पहुंचेंगे।
0 Comments