Header Ads Widget

थाना जतारा पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर अंधे कत्ल का खुलासा कर आरोपी को किया गिरफ्तार


दिनांक 29/3/23 के सुबह 9.30 बजे करीबन ग्राम कदवा के अनुराग उर्फ गोलू पटेरिया के मोबाइल फोन से थाना जतारा पर सूचना दी गई दिनांक 28-29/3/23 की दरम्यानी रात मे गोविन्दास पिता रामसहाय पटेरिया उम्र 70 वर्ष निवासी जमडेरा हार कैदवा की खेत पर बने कमरे के अंदर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किसी अज्ञात धारदार व भौचले हथियार से हत्या कर दी है सूचना पर जतारा पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल सुरक्षित कराया गया एवं एफएसएल टीम प्रभारी प्रदीप यादव के साथ मिलकर घटनास्थल एवं मृतक के शव का निरीक्षण कर शव पंचातनामा कार्यवाही की गई एवं मृतक के पुत्र रामनरेश पिता गोविन्दास पटेरिया उम्र 37 वर्ष निवासी कंदवा की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र 76:23 धारा 302,450 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रोहित काशवानी जी को संपूर्ण घटनाक्रम से अवगत कराया मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं तत्काल अज्ञात आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिये गये । अति पुलिस अधी महोदय श्री सीताराम व उप पुलिस अधीक्षक सुश्री प्रिया सिधी के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना जतारा से थाना प्रभारी उनि हिमांशु भिंडिया के नेतृत्व में टीम गठित की गई जो विवेचना के दौरान मृतक के परिजनो एवं ग्रामवासियों से पूँछताछ की गई जिन्होने मृतक गोविन्दास पटैरिया द्वारा पैसे का लेनदेन ग्राम कंदवा एवं ग्राम से बाहर के कई लोगों से करने की बात बताई और कुछ दिन पूर्व ग्राम के भीम रैकवार का भी मृतक गोविन्दास से उधार पैसे माँगने तथा गोविन्दास द्वारा पैसे देने से मना करने की बात बताई एवं भीम रैकवार पर घटना घटित करने का संदेह जाहिर किया। पुलिस टीम द्वारा ग्राम कदवा में मृतक गोविन्दास पटैरिया से पैसे का लेनदेन करने वालों की सूची तैयार कर पूछताछ की गई एवं भीम रेकवार की तलाश उसके निवास स्थान व संभावित स्थानों पर दबिश दी गई भीम पिता परमू रैकवार उम्र 24 वर्ष निवासी नदी खेरा कंदवा को दिनांक 30/3/23 को दस्तयाब कर हिकमत अमली से पूछताछ की गई जिसने अपना जुर्म स्वीकार कर बताया कि उसने 3000 रूपया मे गिरवी रखे मोबाइल उठाने के लिये भूतक गोविन्दास पटैरिया से 5000 रूपया उधार माँगे जो मृतक द्वारा मना कर दिया। जिस बात का बुरा मानकर दिनाँक 28/3/23 की रात 9-10 बजे करीबन उसके जमड़ेरा कुआँ खेत पर जाकर कमरे से मृतक की रखी कुल्हाड़ी उठाकर कुल्हाड़ी की धार, मुदानी व बेत तरफ से मारपीट कर हत्या कर दी। अंधे कत्ल का खुलासा कर आरोपी भीम पिता परमू रे रैकवार उम्र 24 वर्ष निवासी नदी खेरा कंदवा की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाजर्ब जप्त कर, दिनांक 11/3/23 को निवास नदी खेरा कदवा से गिरफ्तार किया गया है (कार्यवाही में भाना प्रभारी तारा हिमांशु मिडिया, उनि इति सिंह कुशवाह उनि य नगाइच साकतर सेल प्रभारी टीकमगढ़ उनि आर एन कोत. प्र. आर बालकिशन श्रीवास और चालक पुणे शर्मा र भूपेन्द्र र मनोज सविता, आर. अवनीश यादव और संतोष अहिरवार आर राजवीर, मनोज पाठक की सराहनीय भूमिका रही
आपराधिक रिकार्ड-अप 247/22धारा 457,380 ताहि थाना जतारा जिला टीकमगढ़

टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments