Header Ads Widget

सरप्लस स्थानांतरण नीति के विरोध में आज़ाद अध्यापक शिक्षक संघ ने सोंपा ज्ञापन


टीकमगढ़ । आयुक्त के आदेश ने शिक्षा विभाग में हड़कम्प मचा दिया है आदेश के मुताबिक विभाग के स्कूलों में अतिशेष शिक्षकों को स्थान्तरण कर अन्यन्त भेजे जाने की तैयारी शुरू की गई है । उक्त आदेश के विरोध में शिक्षक संघ आंदोलित होने लगे है शिक्षकों का कहना है की विभाग की अनियमितताओं और राजनीतिक दवाव के चलते ऐसी स्थिति निर्मित हुई है जगह खाली न होने पर स्थानातरण कर सर प्लस की स्थिति निर्मित की गई है । आज़ाद अध्यापक शिक्षक संघ ने आयुक्त के नाम अपर कलेक्टर व प्रभारी जिला शिक्षा अधिकार आर एस पारासर को ज्ञापन सौंपा । बीच सत्र में ऐसा आदेश डालने का विरोध करते हुए जिलाध्यक्ष सतीश खरे कहा की इस आदेश से शिक्षकों में मानसिक असन्तोष व्याप्त हो गया है, बीच सत्र में ट्रांसफर परीक्षा परिणाम प्रभावित करेगा, पोर्टल को बिना अपडेट किये रिक्त शालाओं के शिक्षक भी सर प्लस हो गए है । उर्दू के पद पोर्टल से ही गायव कर दिए गए है उर्दू के शिक्षक को गेर उर्दू संचालित स्कूलों में स्थानांतरित नहीं किया जा सकता बिना कोई ठोस मोनिटरिंग के सर प्लस कर देना न्याय संगत नही है । संघ ने कहा की इस प्रक्रिया से अगर एक भी स्थान्तरण किया गया तो संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा ।

Post a Comment

0 Comments