बोला- बहन ने चाचा की जमीन बेटी बनकर अपने नाम करा ली, कार्रवाई की लगाई गुहार
ललितपुर । जिले के मड़ावरा क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। भाई ने अपनी सगी बहन पर धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाया है। भाई का आरोप है कि उसकी बहन ने दस्तावेजों में चाचा को अपना पिता बनाकर उनकी जमीन को हड़प लिया है। फिलहाल भाई ने अपनी बहन के खिलाफ पुलिस प्रशासन से शिकायत की है।
पूरा मामला मड़ावरा तहसील क्षेत्र के पटना गांव का है। निवासी रामकिशोर पुत्र कल्ला ने बताया कि उसके चाचा की कोई संतान नहीं थी। जिसके चलते उसका भरण पोषण उसने और उसकी मां एवं पत्नी करते थे। इसी के चलते चाचा ने अपनी जमीन का वरासत नामा उसके नाम भी कर दिया था। लेकिन कुछ समय बाद उसके चाचा की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई। मृत्यु के बाद चाचा की जायदाद के लिए उसकी सगी बहन ने धोखाधड़ी करते हुए अपने दस्तावेजों में हेर फेर कर लिया और चाचा को अपना पिता बना लिया।
शादीशुदा बहन ने की धोखाधड़ी
रामकिशोर का कहना है कि उसकी बहन की कई साल पहले शादी हो चुकी थी। जिसके चार बच्चे भी हैं। लेकिन बहन ने चाचा की जायदाद के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए। और जब वह अपने परिवार के साथ बाहर मजदूरी पर गया हुआ था। इसी बीच चाचा को पिता बनाकर उनकी जमीन को हड़प लिया है।
पुलिस- प्रशासन से कार्रवाई की मांग
फिलहाल मामले में जिस लड़की पर धोखाधड़ी का आरोप है उसकी मां- भाई और भाभी ने तहसील मुख्यालय आकार पुलिस- प्रशासन को लिखित शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
0 Comments