ग्रामीणों ने विधायक और कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
टीकमगढ़ । जिले के ग्राम पंचायत पहाड़ी खुर्द में ठंड से लगातार गायों की मौत हो रही है। बुधवार को ग्रामीणों ने इस संबंध में विधायक और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। पत्र के माध्यम से ग्रामीणों ने गोचर भूमि से कब्जा हटाने और निर्माणाधीन गौशाला में टीन शेड का काम पूरा कराने की मांग की है।
पहाड़ी खुर्द गांव निवासी राकेश विश्वकर्मा, कृपाराम तिवारी, प्रमोद यादव ने बताया कि गांव में 20 एकड़ गोचर भूमि है। बावजूद इसके गायों के लिए जमीन खाली नहीं है। गोचर भूमि पर लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। 2 साल पहले गांव में गौशाला स्वीकृत की गई थी।
जिसका आधे से ज्यादा काम पूरा हो गया है, लेकिन अब तक टीन शेड नहीं डाला गया है। गांव के लोग निर्माणाधीन गौशाला में निराश्रित और आवारा गोवंश को बंद कर देते हैं, लेकिन गौशाला में गायों के लिए चारे - भूसे का कोई इंतजाम नहीं है। इसके अलावा टीनशेड ना होने से ठंड के चलते गायों की मौत हो रही है।
ग्रामीणों ने इस संबंध में कलेक्टर और विधायक को पत्र सौंप कर गोचर भूमि से अवैध कब्जा हटाने की मांग की है। साथ ही निर्माणाधीन गौशाला में टीन शेड का काम कंप्लीट कराने की मांग की है। ज्ञापन के दौरान पहाड़ी खुर्द गांव निवासी जगदीश, जयराम, हरप्रसाद, अंकित साहू, मुकेश, राजू अहिरवार सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
0 Comments