टीकमगढ़ । दिनांक 30 जनवरी से 11 फरवरी 2023 तक मध्य प्रदेश के 08 शहरों में खेलो इण्डिया युथ गेम्स का आयोजन किया जा रहा हैं। इस आयोजन में टीकमगढ़ की कु· वन्दना यादव पिता सीताराम यादव का चयन मध्य प्रदेश की बालिका फुटवाल टीम के लिए हुआ कुं.बन्दना यादव टीकमगढ़ की एक मात्र खिलाड़ी है जिसका चयन खेलो इण्डिया युथ गेम्स के लिए हुआ है। कु बन्दना यादव दिनांक 01 फरवरी से 10 फरवरी 2023 तक मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में हो रहे बालिका नेशनल प्रतियोगिता में अपने खेल का जौहर दिखाएंगी। कु· वन्दना यादव इससे पहले कई कई जगह राष्ट्रीय पर भागेदारी कर चुकीं हैं। उनकी इस उपलब्धि पर कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी, सीताराम सत्या अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक एवं जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी, अनुप मंडल फुटबॉल कोच एवं शहर के खेल प्रेमियो ने इस बेटी को बधाईं दीं हैं एवं उसके उज्जवल भविष्य की कामना की गई है।
0 Comments