सेवार एवं बैसा टीम के बीच हुआ फाइनल मुकाबला
पलेरा।। खेल में हार जीत तो चलती ही रहती है। हार और जीत एक ही सिक्के के दो पहलू है। खेल में हारे हुए खिलाड़ी को निराश नहीं होना चाहिए, हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं। उक्त विचार खरगापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लुहर्रा में क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह गौर ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि आयोजित खेलों में भाग लेने से खेल भावना मजबूत होती है। खेल आपस में व्यक्तियों को जोड़ता है एवं एक दूसरे की मदद और सहयोग की भावना को मजबूत करता है। स्वस्थ शरीर और मानसिक विकास के लिए जीवन में खेल का बड़ा महत्व है। उन्होंने कहा कि खेल को खेलने से अनुशासन, सहयोग और निरंतर प्रयासों से विश्वास उत्पन्न होता है। बताया गया है कि आयोजित टूर्नामेंट के समापन के दिन सेवार और बैसा की टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। जिसमें सेवार की टीम विजयी हुई। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आयोजित टूर्नामेंट को देखने पहुंचे दर्शकों की तालियां खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करती रहीं। इस दौरान जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह गौर, करन सिंह, पूरन सिंह, सुरेश अहिरवार, राजाराम गोड़, परसादी कुम्हार, रामेश्वर अहिरवार, देवीचरण समेत अनेक ग्रामीणजन एवं खेल प्रेमी मौजूद रहे।
0 Comments