कलशयात्रा में कई महिलाओं के मंगलसूत्र चोरी, 2 महिला चोरों को पकड़ा
टीकमगढ़ । शहर में बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज की शनिवार से श्री राम कथा शुरू हुई । समारोह के पहले दिन कलशयात्रा निकाली गई । यात्रा के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं महेंद्र सागर तालाब स्थित प्रतापेश्वर मंदिर में एकत्रित हुई। इस दौरान 1 दर्जन से अधिक महिलाओं के मंगलसूत्र चोरी हो गए। आयोजन समिति के सदस्यों एवं थाना कोतवाली टीआई मनीष कुमार की सक्रियता के चलते दो महिला चोरों को पकड़ा एवं 5 महिलाओं को संदिग्ध रूप से पकड़ा गया । बताया गया है कि कलश यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं की भीड़ जमा हो गई थी। इस दौरान कुछ महिलाओं ने मंगलसूत्र चोरी होने की बात कही। लेकिन समिति के सदस्यों एवं पुलिस की सहायता से महिला चोरों का पता लगाया और 2 महिलाओं को पकड़ा गया और उनसे एड्रेस के बारे में पूछताछ की गई। कोतवाली थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि दोनों महिलाओं से तीन मंगलसूत्र बरामद किए गए हैं। फिलहाल महिलाओं से उनके नाम और पते के बारे में पूछताछ की जा रही है। दोनों महिलाएं अलग-अलग नाम और पते बता रही है। इसलिए पूरी जांच पड़ताल के बाद ही खुलासा किया जाएगा। फिलहाल कलश यात्रा में शामिल महिला और पुरुषों को अपने सामान की सुरक्षा करने की हिदायत दी गई है।
0 Comments