विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित
टीकमगढ़। जतारा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पिपरट में शासकीय पॉलिटेक्निक स्कूल के पास स्थित ग्राउंड मे आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता पंकज अहिरवार उपस्थित हुए। आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन के अवसर पर कमलनगर और शेवपुरा के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें कमलनगर ने शेवपुरा को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। कॉन्ग्रेस नेता पंकज अहिरवार कि जतारा विधानसभा क्षेत्र में निरंतर सक्रियता देखी जा रही हैं, उन्होंने सभी खिलाडियों का हौसला अफजाई किया तो वहीं सभी को जीवन में हार जीत का महत्व समझाया। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वतंत्र यादव के साथ नीरज देशमुख द्वारा कि गई। फाइनल मुकाबले जीत के बाद खिलाडियों को नगद राशि के साथ ट्रॉफी एवं मेडल पहनाकर पंकज अहिरवार ने सम्मानित किया। आयोजित कार्यक्रम में कमेटी के सदस्य बृजेंद्र यादव, अजय यादव, सतीश यादव ,अंकित यादव, राजा भैया, मानवेंद्र यादव के साथ सतीश कोरी का विशेष सहयोग रहा।
0 Comments