Header Ads Widget

स्वच्छता में फैल साबित होती नजर आती नगर पालिका टीकमगढ़


इसका जिम्मेदार कौन है नगर पालिका या आम नागरिक ?

टीकमगढ़।  नगर पालिका शहर में स्वच्छता की बात तो करती है लेकिन धरातल पर नजर नहीं आती शहर के विभिन्न स्थानों पर कचरे के ढेर लगे रहते हैं और स्वच्छता को मु चिड़ाते नजर आते हैं स्वच्छता प्रभारी को कभी भी क्षेत्र में भ्रमण करते हुए नहीं देखा गया न हीं उन्हें जानकारी हो कहां पर क्या व्यवस्था करानी हैं नगर पालिका सीएमओ के आने से स्वच्छता के लिए उम्मीद जगाई गई थी लेकिन शहर अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है जहां स्वच्छता के नाम पर सिर्फ कैंपेन की जा रही है और धरातल पर कुछ भी नजर नहीं आता विडियो में आप देख रहे की शहर के नज़र बाग से पुराना बस स्टैंड रोड़, मिश्रा चौराहे से गोल क्वाटर सहित विभिन्न स्थानों पर गंदगी का आलम बना हुआ है बही इस मामले में नगर पालिका सीएमओ गीता मांझी के द्वारा बताया गया है कि अभी कुछ दिनों पुर्व बह यहां आई है और निरन्तर निरीक्षण किया जा रहा लेकीन सवाल तो यह है की फिर गंदगी क्यों फैली हुई है अब इसका जिम्मेदार कौन है नगर पालिका या आम नागरिक

Post a Comment

0 Comments