Header Ads Widget

रेत चोरी कर अबैध परिवहन करते हुये टैक्टर ट्राली जप्त

 पुलिस अधीक्षक टीकमगढ प्रशांत खरें के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम सस्त्या एवं एसडीओपी महोदय जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में अबैध रेत परिवहन को रोकने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना लिधौरा में आज दिनांक 10/02/23 को मुखविर की सूचना पर आरोपी चालक कन्हैया पिता सालिकराम यादव उम्र 28 साल निवासी लम्बरदार मुहल्ला सतगुंवा थाना लिधौरा को रेत चोरी कर अवैध परिवहन करते हुये बिना नम्बर के लाल रंग के महिन्द्रा 475 टैक्टर को मय रेत से भरी ट्राली को जप्त कर आरोपी चालक उपरोक्त के विरूद्ध क्र0 23/23 धारा 379 ता0हि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में उनि0 रामसिया चौधरी, प्र0आर0 280 राघवेन्द्र, आर0 138 ललित, आर0 622 अंकुल, आर0 676 विनोद पालिया, आर0 511 बृजेन्द्र, एनआरएस धर्मेन्द्र राजपूत का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments