टीकमगढ़ । बीजेपी जिला कार्यालय में संत शिरोमणि रविदास जयंती 5 फरवरी को ग्राम पंचायत स्तर पर मनाने की योजना हेतु जिला बैठक का आयोजन किया गया। सागर से पधारे प्रदेश सरकार के पूर्व लोक निर्माण विभाग मंत्री नारायण प्रसाद कबीरपंथी मुख्य अतिथि रहे एवं अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना ने की।
अमित नुना ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नेअनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग का सच्चा सम्मान किया है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने कुंभ के मेले में सफाई कर्मियों के चरण धोकर उनका सम्मान किया, इसी तरह माननीय शिवराज सिंह जी ने भी आदिवासी बुजुर्गों का सम्मान किया। बाबा साहब अंबेडकर, टंट्या मामा, रानी कमलापति जैसे महापुरुषों का सच्चा सम्मान भाजपा की सरकारों ने ही किया है। मुख्य अतिथि श्री कबीरपंथी जी ने कहा कि अंत्योदय विचारधारा वाली प्रदेश एवं केंद्र कि भाजपा की सरकार अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण ऐतिहासिक योजनाएं चला रही हैं। उन्होंने कहा कि पूज्य संत रविदास जी महाराज की जयंती के उपलक्ष में प्रदेश की सरकार सागर में महाकुंभ का आयोजन कर रही है। जिसमें प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी स्वयं उपस्थित रहेंगे । महाकुंभ में टीकमगढ़ जिले से 5000 से अधिक भाई बहन महाकुंभ में भाग लेंगे। दिनांक 8 फरवरी को सागर में होने वाले इस विशाल महाकुंभ के लिए जिले के 122 स्थानों से एकत्रित होकर प्रस्थान करेंगे जिसकी विधिवत योजना बना ली गई है। इस परिपेक्ष में विधानसभा टीकमगढ़ प्रभारी श्री प्रत्येंद्र सिंघई, सह प्रभारी जन्मेजय तिवारी, वाहन प्रभारी अंशुल व्यास, जतारा विधानसभा प्रभारी पवन जैन, सह प्रभारी किशन पटेरिया, वाहन प्रभारी राम जी नायक, खरगापुर विधानसभा प्रभारी डॉ पूरन लोधी, सह प्रभारी रानू तिवारी, वाहन प्रभारी दीपक मिश्रा तथा जिला वाहन प्रभारी अभिषेक खरे एवं सह प्रभारी रोहित खटीक को नियुक्त किया गया। बैठक में जिले के समस्त पदाधिकारी मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 Comments