Header Ads Widget

जंगल में पत्ती काट रहे युवक पर भालुओं ने किया जानलेवा हमला


धरमपुरा बीट में भालुओं का आतंक ये दूसरी घटना
बिजावर/वन परीक्षेत्र अंतर्गत ग्राम धरमपुरा के हार में पत्ती काट रहे युवक पर भालुओं ने जानलेवा कर लहूलुहान कर दिया चीखने की आवाजें सुनकर जंगल मे मौजूद ग्रामीण ने उसे बचाया।घायल युवक गजराज राजपूत पिता राम खिलावन राजपूत उम्र 35 वर्ष रोज की तरह अपने जानवरो के लिए पत्ती लेने जंगल गया था तभी अचानक भालुओं ने उसपर हमला कर दिया जिसे बहा मौजूद लोगों ने उसे बचाया और 108 को कॉल लगाया सूचना मिलते ही 108 के ईएमटी देवांश नामदेव और पायलेट नरेंद्र यादव तुरंत घायल युवक को लेने धरमपुरा गांव पहुँचे और बिजावर अस्पताल लाये जंहा डॉक्टरों ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया।वन विभाग को सूचना मिलते ही रेंजर अशोक तिवारी डिप्टी रेंजर प्रीतम सिंह वन रक्षक अनीता अहिरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजावर पहुँचे औऱ हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।

Post a Comment

0 Comments