टीकमगढ़ । शासन के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 2 फरवरी 2023 को टीकमगढ़ जिले से 325 तीर्थयात्री शिर्डी तीर्थदर्शन यात्रा के लिये रवाना होंगे। तीर्थ दर्शन योजना के तहत शिर्डी तीर्थदर्शन जाने हेतु चयनित तीर्थयात्रियों की सूची संबंधित नगर पंचायत/जनपद पंचायत में चस्पा की गई है। चयनित तीर्थयात्री अपना नाम संबंधित नगर पंचायत/जनपद पंचायत में देख सकते हैं। शिर्डी तीर्थदर्शन यात्रा हेतु ट्रेन टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन से 2 फरवरी 2023 को प्रातः 11 बजे रवाना होगी। संबंधित तीर्थ यात्री 2 फरवरी को प्रातः 8 बजे तक टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन पर अनिवार्य रूप से पहुंचना सुनिश्चित करें। तीर्थयात्री अपने साथ पासपोर्ट साईज की दो फोटो एवं ओरीजनल /आधार कार्ड/वोटर कार्ड, समग्र आईडी / वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट एवं उपरोक्त दस्तावेजों की तीन-तीन प्रति में छायाप्रति अनिवार्य रूप से साथ में लायें ।
0 Comments