Header Ads Widget

पुलिस पेंशनर संघ की तीसरी मीटिंग का तथा नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन



 टीकमगढ़  पूर्व टीआई मोहम्मद खलील खान जिला अध्यक्ष पुलिस पेंशनर संघ
 टीकमगढ़ व उनकी टीम द्वारा दिनांक 22.1.23 को उत्सव भवन टीकमगढ़ में पुलिस पेंशनर संघ की तीसरी मीटिंग का तथा नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष पप्पू मलिक तथा विशेष अतिथि डॉ आशीष गुप्ता जी सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट थे जिनका स्वागत अभिनंदन पुलिस पेंशनर जिला अध्यक्ष  मोहम्मद खलील खान. सचिव प्रनवीर सिंह यादव कोषाध्यक्ष उमाशंकर चतुर्वेदी उपाध्यक्ष भगवानदास कड़ा द्वारा तथा आज कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें चुने गए पदाधिकारी कानूनी सलाहकार बाल किशन तिवारी उपाध्यक्ष  गोविंद अहिरवार सह सचिव  राकेश उपाध्याय व लखनलाल चौबे कैमरा प्रभारी  लक्ष्मी रजक संरक्षक  सिकंदर खान सक्रिय सदस्य  राम बाबू द्विवेदी  भागीरथ विश्वकर्मा द्वारा तथा मौजूद सबसे वरिष्ठ पेंशनर काशीराम राय  वृंदावन रिछारिया वरिष्ठ सदस्य  शिवकुमार शर्मा  दलूराम अहिरवार  रामस्वरूप शर्मा  किशोरी लाल राजपूत  इलियास खान  इनाम मोहम्मद  संतोष सिंह बुंदेला  रामकृष्ण यादव  पूरन लाल रजक और सीनियर पेंशनर  करुणा सिंधु द्वारा बड़ी गर्मजोशी से मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि का स्वागत किया गया जिला अध्यक्ष  खान द्वारा कार्यकारिणी का विस्तार किया गया ना मौजूदगी में मीडिया प्रभारी  हरसेवक राय तथा संरक्षक मैं डीपीओ एस.के खरे को बनाया गया नेत्र विशेषज्ञ डॉ आशीष गुप्ता द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण किए गए तथा निशुल्क दवा वितरण की गई उनके द्वारा आंखों की सुरक्षा तथा उसके निदान के बारे में बताया गया और जो पीड़ित है उन्हें सद्गुरु चिकित्सालय चित्रकूट आंख बनवाना आना जाना ठहरना दबा आदि निशुल्क है मुख्य अतिथि पप्पू मलिक द्वारा नेत्र चिकित्सक  गुप्ता जी को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया ब सभी पेंशनरों की हर संभव मदद हम पूरे 5 साल तक करते रहेंगे वचन दिया शानदार प्रोग्राम की सराहना की और टीकमगढ़ की गंगा जमुनी तहजीब के बारे में बड़े अंदाज से बताया सभी बुजुर्ग पेंशनरों ने श्री मलिक को अपने अपने तरीके से उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद व दुआएं दी सभी पदाधिकारियों ने अपने उद्बोधन में विशेषकर नशा मुक्ति स्वस्थ रहने जरूरत पर एक दूसरे की सहायता करने बा समाज सुधार के कार्य करने पर जोर दिया अध्यक्ष  खान ने  उमाशंकर चतुर्वेदी व  भगवानदास कड़ा द्वारा कार्यक्रम में विशेष सहयोग करने पर उनकी प्रशंसा की अंत में सचिव यादव द्वारा आभार प्रकट किया गया

गिरीश कुमार खरे

Post a Comment

0 Comments