शासन प्रशासन मौंन 6 दिनों से लगातार जारी है अनिश्चितकालीन हड़ताल
टीकमगढ़। मेडिकल लैब टेक्निशियन हेल्थ सर्विस की 13 सूत्री मांगों को लेकर पिछले दिनों से जिला इकाई टीकमगढ़ के सभी लैब टेक्नीशियन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं जहां बुधवार 18 जनवरी 2023 कोछठ वें दिन भी उनकी अनिश्चितकालीन हड़ताल जिला अस्पताल परिसर में जारी रही और सभी टेक्नीशियन हड़ताल पर रहे एवं शासन प्रशासन का विरोध जताते रहे। इकाई के अध्यक्ष अनिल प्रकाश खरे का कहना था कि जब तक शासन प्रशासन हमारी मांगे नहीं मानेगी तब तक हम लोग यूं ही हड़ताल करते रहेंगे क्योंकि सरकार ने आज तक हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जिसको लेकर और मजबूर होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हम सभी कर्मचारियों को जाना पड़ा। हालाकि इन टेक्नीशियनों की हड़ताल पर जाने से जिला अस्पताल सहित जिलेभर में टेक्नीशियन से संबंधित कार्य प्रभावित हो रहे हैं और अब तो बुधवार 18 जनवरी 2023 से मलेरिया विभाग के टेक्नीशियन भी इसी हड़ताल में शामिल होकर बैठ गए हैं और वह भी हड़ताल पर चले गए हैं हेल्थ संबंधी लोगों के कार्यों में बाधाएं आ रहीं हैं लेकिन यह कर्मचारी बेचारे क्या करें मजबूर हैं शासन इनकी मांगों को सुन नहीं रहा है जिसको लेकर सभी टेक्नीशियन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं। हड़ताल के दौरान हड़ताल कारियों में आलोक नगरया राहुल साहू विमल जैन शेख मकबूल बली प्रसाद अहिरवार
संजीव तिवारी शकुंतला मिश्रा राजेंद्र कोरी सहित तमाम टेक्नीशियन इस हड़ताल में सम्मिलित है।
0 Comments