Header Ads Widget

सांसद खेल स्पर्धा में दूसरे दिन हुआ कबड्डी का आयोजन, बालिका वर्ग में कुंडेश्वर की टीम बनी विजेता

टीकमगढ़ । शहर के पुलिस परेड ग्राउंड पर चल रही दो दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा के दूसरे दिन बुधवार को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बालिका वर्ग में कुंडेश्वर और बालक वर्ग में हायर सेकेंडरी स्कूल क्रमांक-2 की टीम विजेता रही।
सांसद खेल स्पर्धा के प्रचार प्रसार प्रभारी प्रफुल्ल द्विवेदी ने बताया कि सांसद एवं केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में "सांसद खेल स्पर्धा-2023" का आयोजन सभी विकासखण्डों में कराया जा रहा है। आज पुलिस लाईन ग्राउण्ड में कबड्डी का आयोजन किया गया।
जिसमें कुण्डेश्वर, अस्तौन, मवई, पठा, कारी, महावीर बाल संस्कार स्कूल, पुष्पा स्कूल, मॉडल बेसिक स्कूल, हायर सेकेंडरी क्रमांक 1 और क्रमांक 2, गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल के बालक बालिकाओं की अलग-अलग टीमों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में सभी बालक बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन किया। बालिकाओं की टीमों में से कुंडेश्वर और पुष्पा स्कूल के बीच फाइनल मैच खेला गया। जिसमें कुंडेश्वर टीम विजेता रही। इसी प्रकार बालकों को टीमों में मॉडल बेसिक स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल क्रमांक 2 के बीच फाइनल मैच खेला गया। जिसमें हायर सेकेंडरी स्कूल क्रमांक 2 टीम ने जीत हासिल की। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा, विवेक चतुर्वेदी, जितेन्द्र सेन, रवीन्द्र कुमार श्रीवास्तव, जिनेन्द्र घुवारा, नरेश तिवारी, अंशुल ब्यास, मुन्ना साहू, अनीस खान, इरफान खान, केके अग्रवाल, पवन पाण्डेय, अमन दुबे, आनंद कुशवाहा, जन्मेजय तिवारी, रूपेश तिवारी, इन्द्रपाल सिंह, जिला खेल अधिकारी सीएल अहिरवार, पीटीआई देवेन्द्र कुमार शेषा, शरीफ खान, कमलेष सिंह घोष, बृजेश यादव, कृष्णप्रताप रैकवार, राजेश अहिरवार, अंजली भटनागर, आनंद जक्कल, अक्षय खरया, असलम खान, हरि सिंह बुन्देला, पी प्रसन्ना, प्रेम नारायण साधक मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments