टीकमगढ़ । शहर के अस्पताल चौराहे पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम सरकार के समर्थन में नागपुर की अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति के सदस्य श्याम मानव का पुतला दहन किया गया। यह पुतला संत श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम महाराज के समर्थन में जो श्याम मानव द्वारा अनर्गल बातें की गई और उनका अपमान स्वरूप बयान बाजी की गई उसके विरोध जिला अस्पताल चौराहे पर पुतला दहन किया है।
विहिप जिलाध्यक्ष विनोद आदित्य तिवारी ने श्याम मानव को दानव की उपाधि देते हुए कहा कि इस तरह की संस्थाएं लगातार सनातन धर्म को बदनाम करने के लिए काम कर रही हैं। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने श्याम मानव के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अस्पताल चौराहे पर पुतला जलाया । पुतले पर लगाई गई श्याम मानव की फोटो पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जूते और चप्पल मारे।
इस दौरान अशोक खरे जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद,विनोदादित्या तिवारी कार्यकारी अध्यक्ष,जिला संयोजक अशोक सेन बजरंग दल जिला सह मंत्री रोहित पाठक राजेश राय उपाध्यक्ष प्रखंड मंत्री दीपू सेन,नगर संयोजक अभिषेक श्रीवास रानू रैकवार,रिक्की तिवारी, गजेंद्र ठाकुर ,अरविंद सिंह रामबाबू नायक ,शिव कुमार, देवेंद्र सेन सहित बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के सदस्य उपस्थित रहे।
गिरीश खरे
0 Comments