ग्राम माची में नारी सशक्तिकरण वर्ष के उपलक्ष में पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न
टीकमगढ़ । जिले के जतारा अंतर्गत आने वाले ग्राम माची में नारी सशक्तिकरण वर्ष के उपलक्ष में गायत्री परिवार शाखा मांची में आदर्श प्रज्ञामंडल के नवनिर्माण हेतु घर घर गायत्री महायज्ञ प्रति रविवार किए जा रहे हैं,उसी श्रंखला में आज दिनांक 22जनवरी को श्री हरिशंकर जी प्रजापति के संयोजन में पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ,कार्यकर्ता गोष्ठी ,(नवीन प्रज्ञामंडलों के गठन एवं प्रशिक्षण पर)का आयोजन किया गया जिसमें माँची,कदवां,जरूआ,पिपरा,सिमरिया, वैरवार,लार की शाखाओं की भागीदारी रही।
उक्त आयोजन शांतिकुंज प्रतिनिधि बृजकिशोर तिवारी,रविकांत जी आर्य,पवन भट्ट,मुहम्मद खान,कैलाश एवं प्रशिक्षित स्थानीय टोली की बहिनों द्वारा संचालित किया गया।
आयोजन की सफलता हेतु मनीषा जगदीश,अंगूरी प्रकाश,संतोषी राजेश,शोभा रामगोपाल,दीनदयाल,किशोर कुमार,प्रमोद,कल्याण सिंह आदि की सराहनीय भूमिका रही।
No comments