टीकमगढ़ । पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे द्वारा चलाये जा रहे गुम बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी संबंधी आपरेशन मुस्कान अभियान के तहत अति.पु. अधी. सीताराम ससत्या एवं एसडीओपी बी.ङी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना खरगापुर स्टाफ द्वारा थाना खरगापुर के अपराध क्र. 264/22 धारा 363 भादवि की अपहृता नाबालिक को दिल्ली से दस्तयाब किया जाकर न्यायालय में कथन लेख कराये गये । एवं पीङिता ने कथनो के आधार पर आरोपी के विरूध्द बलात्कार व पाक्सो एक्ट की धाराओ का इजाफा कर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर जे. आर. पर न्यायलय में पेश किया गया है।
गतिविधियों में थाना प्रभारी मैना पटेल, उनि शाहिद खान, अन. मयंक नगाइच (सैवर सेल), प्रआर 557 अजय शुक्ला, प्रआर. 135 दीपक, आर. 601 हर्षिता आर. रहमान खान (साइबर सेल टीकमगढ) की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
0 Comments