टीकमगढ़ । किन्नरों का नाम सुनते ही परिवार में हुए मांगलिक कार्यक्रम याद आ जाते हैं सदियों पुरानी मान्यता है कि किन्नरों की दुआ खाली नहीं जाती शायद इसीलिए किसी भी समाज या किसी भी परिवार में कोई भी मांगलिक कार्यक्रम होता है तो किन्नरों की टोली उसके घर में बधाइयां गाने जाती है हैरानी की बात तब होती है जब सभी को खुशियां बांटने बाली किन्नरों को अपनी सुरक्षा के लिए एसपी से गुहार लगानी पड़ती है मामला देहात थाना काहे जहां पर दीपा किन्नर एवं पवन वर्मा के साथ नन्ने राजा एंव अजली किन्नर के द्वारा कट्टा अड़ा कर मारपीट की गई देहात थाना पुलिस से की शिकायत की गई की कलेक्ट्रेट गेट के सामने मुख्य सडक पर सुबह 6:30 बजे के करीब कट्टा अडाकर एव चाकू दिखाकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई है आवेदिका दीपा किन्नर निवासी टीकमगढ अपनी समाज साथियों के साथ जिसमें पवन वर्मा , बब्ली , प्रताप , आज सुबह 6:30 बजे ड्राइवर बसीर खान के साथ ट्रैक्सी से अनंतपुरा से शहर कि ओर नाचने जा रहे थे कलेक्ट्रेट के सामने पहले से मौजूद अंजली किन्नर अपने प्रेमी नन्ने राजा ठाकुर के साथ सड़क पर टैक्सी रोककर गंदी गंदी गालिया देने लगा और कह रहा था कि तुम बहुत दीपा किन्नर के साथ ढोलक बजाते हो तेरी दोनों आंखे निकालकर अपनी जब में रख लूंगा और नन्ने राजा के साथ अंजली किन्नर भी गाली गलौजकर करने लगी और चाकू निकाल कर जान से मारने की धमकी दी और नन्ने राजा ने पवन वंशकार के सिर पर कट्टा लगाकर बोला जान से मार दूंगा ।
इसके पहले भी गुरु किन्नर केसर हाजी के साथ भी मारपीट कर चुकी है । यह लोग आबेदिका के साथ कोई भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते है पूर्व में भी अनावेदक अंजली किन्नर आवेदिका दीपा के साथ गंभीर मारपीट कर चुका है जिसका केस न्यायालय में विचाराधीन है ।
0 Comments