टीकमगढ़। पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में अवैध शराब/मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ प्रशांत खरे ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम के निर्देशन में , एसडीओपी टीकमगढ़ बी.डी.त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना बड़ागांव पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 15.11.2022 को आरोपी ओम प्रकाश उर्फ प्रकाश पिता बालादीन लोधी उम्र 41 साल निवासी ग्राम अजनौर के कब्जे से 15 लीटर की 5 कुप्पी में हाथ भट्टी की बनी कच्ची महुआ की शराब 70 लीटर कीमत ₹7000/- एवं शराब परिवहन में उपयोग की जाने वाली 01 मोटरसाइकिल जप्त कर थाना बड़ागांव में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक- 191/22 धारा- 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बड़ागांव निरीक्षक बृजेश कुमार, प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र कुमार ,आरक्षक अरविंद मिश्रा, आरक्षक राघवेंद्र लोधी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
0 Comments