Header Ads Widget

कोतबाली टीआई ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र में उपभोक्ताओं को साइबर क्राइम से बचने की दी जानकारी


टीकमगढ़ । थाना कोतवाली प्रभारी ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र में उपभोक्ताओं को साइबर क्राइम से बचने की दी जानकारी साथ ही लोगों से अपील की जीवन को सुरक्षित करने के लिए हेलमेट लगाकर बाइक चलाएं और नशे से दूर रहें।
बैंक उपभोक्ताओं के साथ ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं जिसको लेकर बैंकों द्वारा उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए लगातार सचेत भी किया जा रहा है। टीकमगढ़ के बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने उपभोक्ताओं के जागरूकता को लेकर आज एक सेमिनार का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में टीकमगढ़ थाना प्रभारी मनीष कुमार उपस्थित हुए उन्होंने कहा कि आजकल साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिसको लेकर आप को जागरूक रहने की जरूरत है। अगर आपके मोबाइल पर अननोन नंबर से फोन आए तो पहले उसे सोच समझकर ही रिसीव करें। बैंक किसी भी उपभोक्ता से फोन पर ओटीपी नंबर की जानकारी नहीं मांगता और ना ही आपका खाता नंबर मांगता है आपके एटीएम कार्ड का नंबर भी किसी को नहीं बताएं अगर कोई आपसे कहता है कि मैं बैंक का कर्मचारी बोल रहा हूं और आप मुझे अपना अकाउंट नंबर और ओटीपी नंबर बताएं तो समझ जाएं कि यह फ्रॉड है आपके साथ धोखा हो सकता है। इसी को लेकर आज बैंक ऑफ महाराष्ट्र में उपभोक्ताओं को जागरूक रहने का संदेश दिया और कहां नशे से दूर रहें एवं वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें और यातायात नियमों का पालन करें

Post a Comment

0 Comments