टीकमगढ़। कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा के दौरान विभागों को ग्रेडिंग में सुधार लाने के निर्देष दिये। उन्होंने निर्देषित किया कि अधिक समय से लंबित सीएम हेल्पलाईन की षिकायतों को त्वरित रूप से निराकृत करायें। बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना की विस्तार से समीक्षा की तथा निर्देषित किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत सभी संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसी भी स्तर पर योजनान्तर्गत अपात्र व्यक्तियों को लाभ नहीं दिया जाये। उन्होंने कहा कि जिन हितग्राहियों को आवास की किस्त का भुगतान किया जा चुका है उनके आवास शीघ्र पूर्ण करायें। साथ ही स्वीकृत आवासों की किस्तों का समय पर भुगतान हो यह सुनिष्चित करें। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने निर्देषित किया कि सषस्त्र सेना झंडा दिवस की राषि सभी संबंधित अधिकारी इसी सप्ताह में जिला सैनिक कल्याण टीकमगढ़ के खाते में जमा करायें। उन्होंने निर्देषित किया कि मध्याह्न भोजन अंतर्गत प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में स्व-सहायता समूहों को आदेषानुसार खाद्यान्न वितरण किया जाये। उन्होंने कहा कि मध्याह्न भोजन वितरण अंतर्गत लापरवाही करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही होगी। उन्होंने निर्देषित किया कि मध्याह्न भोजन वितरण के खाद्यान्न के उठाव में किसी भी कारण से परेषानी नहीं हो, यह सुनिष्चित किया जाये। यदि कहीं समस्या है तो उसका तत्काल निराकरण करायें। उन्होंने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की विकासखण्डवार, विभागवार तथा योजनावार प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की एवं लंबित आवेदनों को त्वरित गति से निराकृत करने के निर्देष दिये। इस अवसर पर एसडीएम टीकमगढ़ सीपी पटेल, एसडीएम बल्देवगढ़ सौरभ मिश्रा, एसडीएम जतारा डाॅ. अभिजीत सिंह, एसई एमपीईबी आरके त्रिपाठी, जीएमडीआईसी राजशेखर पांडे, उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डीके विश्वकर्मा, डीपीसी पीसी नायक, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास रचना बुधौलिया, जिला योजना अधिकारी रामबाबू गुप्ता, सहायक संचालक मत्स्य आरके मिश्रा, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास ऋजुता चैहान, लोक सेवा प्रबंधक अमन गोयल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments