Header Ads Widget

राष्ट्रीय युवा शक्ति संगठन भारत का कार्यक्रम संतोष माता मंदिर चंदला मे हुआ संम्पन्न । किसानो को समय पर खाद मुहैया करवाए प्रशासन मुख्य मुद्दा उठाया गया ।


चंदला। राष्ट्रीय युवा शक्ति संघठन भारत का कार्यक्रम   संतोषी माता मंदिर प्रांगण चंदला मे संम्पन्न हुआ। संगठन के   राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व मध्यप्रदेश प्रभारी सरपंच मनोज राठौर ने कार्यक्रम के दौरान किसानो के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि समय पर किसानो को खाद मुहैया कराना प्रशासन और शासन प्राथमिकता में होना चाहिए था लेकिन बहुत सी दुकानों में खाद समय पर नहीं पहुंची और जहां पहुंची तो वहा चलानियो के आगे गरीब किसान बेबस नजर आए। और बहुत से किसान भाईयों को प्राइवेट दुकानों से खाद उठानी पड़ी जहा औने पौने दाम किसानों से वसूले गए जिससे उनकी जेबों पर अतिरिक्त भार पड़ा। साथ ही बीज आदि के लिए भी भटकते नजर आए। आगे संगठन के प्रवक्ता राजेश सोनी ने वर्तमान सरकार की कुनितियों पर प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगाने में लगातर फिसड्डी साबित हो रही है, चंदला विधानसभा में रेत और दारू का अवैद्य कारोबार चरम पर है। विकास के नाम पर सिर्फ घोषणाएं ही देखने को मिली शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी अपने निम्नतम स्तर पर पहुंच चुकी है। देखने को तो अस्पताल है लेकिन डॉक्टरों और दवाइयों की कमी को साफ तौर पर देखा जा सकता है। चंदला विधानसभा सबसे पिछड़े इलाकों में आज भी सुमार है, यहां के हालातों की ओर आज तक किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान आज तलक नही गया।बलरामपुर पुल वर्षों से टूटा पड़ा है कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। आज के कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव डॉ. आर. एस. राठौर, राष्ट्रीय सचिव आकाश गौतम, राष्ट्रीय महामंत्री ब्रजगोपाल पटेल उर्फ बबलू भैया ( जिला पंचायत सदस्य खजुआ ) ,मध्यप्रदेश उपाध्यक्ष राकेश कुशवाहा, जिला अध्यक्ष छतरपुर योगेंद्र सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र राठौर, जिला उपाध्यक्ष स्वामी प्रसाद,
 क्षेत्र के. एल. राठौर, जिला उपाध्यक्ष पर्वत सिंह राठौर, चंदला विधानसभा अध्यक्ष अरविन्द वर्मा उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments