टीकमगढ़ शहर के नए बस स्टैंड पर स्थित गौशाला में जाकर वार्ड नंबर 21 पार्षद व भाजपा जिला उपाध्यक्ष अभिषेक खरे रानू ने गोपाष्टमी पर्व पर गौशाला में गाय का विधि विधान से पूजन किया व चारा खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। अभिषेक खरे रानू ने बताया कि हिन्दू धर्म में गाय को दिव्यगुणों का स्वामी कहा गया है. गाय में देवी-देवता का निवास माना गया है. गोपाष्टमी की पूर्व संध्या पर गाय की पूजा करने वाले लोगों को सुख समृद्धि और सौभाग्य प्राप्त होता है, सारे शहर में सुख व समृद्धि बनी रहे इसी कामना के साथ आज मैंने यहां पर पूजन किया। गोवंश को बचाने के लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगा। साथ में गौ सेवक राहुल नामदेव, श्यामू श्रीवास्तव, संजू यादव व संकेत आदि गौ भक्त उपस्थित रहे।
0 Comments