Header Ads Widget

दशहरे पर्व की खुशी में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अभिषेक खरे रानू ने पान खिला कर नगर वासियों को दी बधाइयां


टीकमगढ़ नगर में बीते दिन दशहरे का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें लोगों ने एक दूसरे को असत्य पर सत्य की जीत की बधाई देते हुए पान खिलाएं
वही हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भाजपा जिला उपाध्यक्ष अभिषेक खरे ने कटरा बाजार पुरानी नगर पालिका से अपना पान खिलाने का कार्यक्रम जारी किया पुरानी नगर पालिका से होते हुए जवाहर चौक नजाई मंडी लुकमान चौराहा होते हुए सिंधी धर्मशाला पहुंचे
पान को जीत का प्रतीक माना गया है. पान का 'बीड़ा' शब्द का एक महत्व यह भी है इस दिन हम सही रास्ते पर चलने का 'बीड़ा' उठाते हैं. पान प्रेम का पर्याय है. दशहरे में रावण दहन के बाद पान का बीड़ा खाने की परम्परा है. ऐसा माना जाता है दशहरे के दिन पान खाकर लोग असत्य पर हुई सत्य की जीत की खुशी मनाते हैं. वही युवाओ को गले लगा कर दी शुभकामनाये तो बुजुर्गो के पैर छू कर लिया आशीर्वाद अभिषेक खरे ने बताया की दशहरा मिलन समारोह पांचवी बार मनाया जा रहा है दशहरे के दूसरे दिन हर वर्ष कार्यकर्ताओं के साथ बाजार में निकले और और मौसम भी बहुत खुशमिजाज था बारिश की हल्की हल्की बूंदे भी गिर रही थी जिसके बावजूद भी कार्यकर्ता उत्साहित होकर लोगों को पान खिला रहे थे और पान खिला कर खुशियां मनाते नजर आए हालांकि वर्ष 2020 मे कोरोना की वजह से यह कार्यक्रम स्थगित किया गया था
इस वर्ष कार्यक्रम में मुख्य मुख्य रूप से अरविंद श्रीवास्तव, शिवम
रिछारिया, पुष्पेन्द्र राय, किशोर भगवानी, आशीष श्रीवास्तव, सुनील होंडा, अनुराग खरे, अंकित तिवारी, बॉबी राय, राममिलन यादव, सेलेंद्र गिरी, अखिलेश सोनी, बिक्की गोहर, स्वप्निल तिवारी, संजू यादव नीरज यादव, उदय यादव, हरी सेन, मनोहर अहिरवार, सतेंद्र यादव, धर्मेद्र परमार, अरविंद परमार, रानू राजा परमार, राममिलन राजपूत, पवन तिवारी, बिक्कू खरे कार्यक्रम में मौजूद रहे

टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments