टीकमगढ़। बड़ागांव। रविवार की रात बड़ागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुंदरपुर में दो बाइक सवारों की आपस में भिड़ंत में घायल हुए लोगों को क्षेत्रीय विधायक राकेश गिरी ने उठाकर जिला अस्पताल भेजा आपकी जानकारी के लिए बता दूं रविवार रात तकरीबन 10:00 बजे विधायक राकेश गिरी किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुंदरपुर के समीपवर्ती ग्राम पाटला खेरा जा रहे थे जब वे ग्राम सुंदरपुर से गुजर रहे थे तब उन्हें सड़क के किनारे दो शक्श घायल अवस्था में मिले, उन्होंने अपनी गाड़ियों का काफिला रोककर,मौके पर एंबुलेंस को सूचना दी और एंबुलेंस आने पर घायलों को उठाकर एंबुलेंस में बैठाया और जिला अस्पताल रवाना किया। साथ ही जिला अस्पताल में संबंधित चिकित्सा अधिकारी से दूरभाष पर वार्ता कर बेहतर से बेहतर इलाज के लिए दिशा निर्देश दिए। घटनास्थल पर मौजूद ग्राम वासियों द्वारा बताया गया कि घायल हुए शख्स में से एक शख्स ग्राम मातौली का है जिसका नाम राजेश लोधी है तो वही दूसरा शख्स ग्राम लार निवासी है जिसका नाम जितेंद्र है। दोनों घायलों का इलाज टीकमगढ़ जिला अस्पताल में चल रहा है
0 Comments